कोरोनावायरस से पीड़ित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ गई है। भारतीय समयानुसार सोमवार की देर रात उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में ले जाया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय 10-डाउनिंग स्ट्रीट से जारी रिलीज में कहा गया, “प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में ले जाया गया।” वे रविवार रात को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस समय उनके कार्यालय ने उनके अस्पताल जाने को एहतियातन चैकअप बताया था। सोमवार को कैबिनेट मिनिस्टर रॉबर्ट जेनरिक ने कहा था- पीएम बोरिस जॉनसन लंदन के एक अस्पताल से ही सरकारी कामकाज देखेंगे। जॉनसन 27 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वो क्वारैंटाइन थे।
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। फ्रांस में कोरोना से बीते 24 घंटे में 833 लोगों ने दम तोड़ा। यह देश में एक दिन में मृतकों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं, इटली और स्पेन के बाद अब अमेरिका में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया। यहां अब तक 10 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख है। जो इटली से करीब 60 फीसदी ज्यादा है। इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा 16 हजार लोगों की मौत हुई। लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में यह अमेरिका से पीछे है। यहां कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार है।
दुनियाभर में 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
दुनियाभर में 13 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 72 हजार से ज्यादा है। इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उम्मीद जताई है कि देश जल्द कोरोना पर काबू पा लेगा। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के आखिर में हमें उम्मीद की किरण नजर आ रही है।