अस्पताल से ठीक होकर लौटे बेन किंग ने कहा- परिवार के लिए जीना चाहते हैं तो जरा भी रिस्क न लें
टेक्सास के बेन किंग कोरोना से जंग जीतकर वापस आए हैं। हालांकि वे अभी क्वारैंटाइन में हैं। उनकी पत्नी क्रिस्टिन नर्स हैं। अस्पताल में बीते अपने वक्त को बेन जिंदगी का सबसे खराब और डरावना वक्त बताते हैं। वे बताते हैं- मैं सभी से, खास तौर पर युवाओं से कहना चाहूंगा कि इसे मजाक मत समझिए, चाहे आपकी उम्र कु…